जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है. वहीं पाकिस्तान की सेना दूसरी ओर दावा कर रही है कि पाकिस्तान ने दो भारतीय विमानों को मार गिराया है.
पाक सेना का दावा है कि उसने दो पायलट को जिंदा पकड़ा है. इस बीच भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक एक पायलट लापता है.
मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के दावे की जांच चल रही है. बता दें कि पाकिस्तान ने पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
Jammu & Kashmir: An eyewitness at the crash site in Budgam claims 'it was a jet aircraft.' https://t.co/NoNNIbeTvr
— ANI (@ANI) February 27, 2019
बडगाम में गिरा विमान
बता दें कि एक विमान बडगाम में गिरा है, जबकि दूसरा विमान पाकिस्तानी सीमा में गिरा है. वहीं लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया है.