Site icon Oyspa Blog

पचमढ़ी चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका

पचमढ़ी छावनी परिषद के चुनाव में 23 साल बाद कांग्रेस के 7 में से 6 पार्षदों को जीत मिली है. मात्र एक ही सीट पर बीजेपी के समर्थन वाला प्रत्य़ाशी जीत दर्ज कर पाने में सफल हो पाया है.

 

पचमढ़ी: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई है. पचमढ़ी छावनी परिषद के चुनाव में 23 साल बाद कांग्रेस के 7 में से 6 पार्षदों को जीत मिली है. मात्र एक ही सीट पर बीजेपी के समर्थन वाला प्रत्य़ाशी जीत दर्ज कर पाने में सफल हो पाया है. यह प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के लिए तगड़ा झटका है. बता दें कि छावनी परिषद में अध्यक्ष सेना के पदेन अधिकारी होते हैं. वर्तमान में कमांडेंट कर्मवीर इसके अध्यक्ष हैं.

 

पचमढ़ी छावनी परिषद में दो साल पहले चुनाव हुए थे. यहां दो साल से सेना की समिति ही छावनी परिषद का संचालन कर रही थी. कल यानि रविवार को छावनी के सभी 7 वार्डों के लिए मतदान हुआ था. मतदान सुबह 8 बजे से लेकर रात के 5 बजे तक हुआ था. मतगणना के बाद रात तकरीबन 9 बजे इसके नतीजे घोषित किए गए. जानकारी के मुताबिक यहां कुल 4495 मतदाता हैं.

 

हाल ही में मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. निश्चित तौर पर यह जीत प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए प्रयासरत कांग्रेस के लिए प्रेरणा का काम करेगी.

 

कहां है पचमढ़ी?

पचमढ़ी मध्य प्रदेश के पर्वतीय स्थल होशंगाबाद जिले में स्थित है. यह राज्य का एक बड़ा पर्यटन केन्द्र भी है. राजधानी भोपाल से यह तकरीबन 200 किलोमीटर की दूरी पर है. सतपुड़ा श्रेणियों के बीच स्थित होने और अपने सुंदर स्थानों के कारण इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है. यहां घने जंगल, वाटरफाल और कई तालाब हैं. सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान का भाग होने के कारण यहां आसपास बहुत घने जंगल हैं.

Exit mobile version