बोकारो: बिरंची नारायण ने समस्त देशवासियों को दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ

शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) 5 सितंबर को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्मदिवस होता है. राधाकृष्णन के जन्मदिवस के मौक पर ही शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) मनाया जाता है. यह दिन शिक्षकों को प्यार और सम्मान  देने का होता है. शिक्षक दिवस के दिन स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है.

रामेश्वर उरांव को प्रदेश अध्यक्ष चुनकर कांग्रेस ने की नई शुरुआत, लेकिन भाजपा के सामने विपक्ष में बिखराव

इसी उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिरंची नारायण ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर समस्त देशवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दी।

विधायक बिरंची नारायण का कहना है कि शिक्षक अभिभावकों से भी महान होता है. अभिभावक बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकर देकर उज्ज्वल भविष्य बनाते हैं.

Leave a Reply