
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि फिल्म अभिनेता ही नहीं नेताओं की भी एक जमात है जो इस देश की संस्कृति और देवताओं का अपमान करता है. देश ऐसे लोगों को अच्छे से पहचानता है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘केवल फिल्मी कलाकार ही नहीं, राजनीतिक नेताओं के बीच भी एक ऐसा वर्ग है जो इस देश की संस्कृति और देवताओं का अपमान करता है. ये उन लोगों के साथ खड़े है जो नारे लगाकर आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और देश को टुकड़ों में विभाजित करने के लिए नारे लगाते हैं.’
Union Min Gajendra Shekhawat: This section considers itself progressive,becomes part of the gang which raises slogans of 'Afzal hum sharminda hain, tere qaatil zinda hain' & 'Bharat tere tukde honge insha allah insha allah' & supports them. The nation now knows such people.(9.01) https://t.co/QnYr1x5NuQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2020
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कल गुरुवार को कहा, ‘यह पूरी जमात खुद को प्रगतिशील मानती है और उस गिरोह का हिस्सा बन जाती है, जहां ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ और ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह’ के नारे लगाए जाते हैं. देश इस तरह के लोगों को अच्छे से पहचानता है.’
दीपिका को बताया ‘टुकड़े गैंग’ का हिस्सा
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के समर्थन में जाने पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पिछले दिनों विवादस्पद बयान दिया था. साक्षी महाराज ने बुधवार को दीपिका पादुकोण को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का हिस्सा बता दिया. साक्षी महाराज ने आरोप लगाया, ‘मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण जैसे लोग भी टुकड़े-टुकड़े गिरोह का हिस्सा हैं.’
इसी तरह मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता गोपाल भार्गव ने दीपिका पादुकोण का बिना नाम लिए कहा कि हीरोइन को मुंबई में डांस करना चाहिए. जेएनयू में नहीं जाना चाहिए था. मुझे यह समझ नहीं आ रहा है. इस प्रकार के दर्जनों लोग हो गए हैं जो एक्टिविस्ट हैं, आर्टिस्ट कहे जाते हैं.
दूसरी ओर, दिल्ली बीजेपी के 2 सांसद बॉलीवुड एक्ट्रेस के समर्थन में आ चुके हैं. गायक और सांसद हंसराज हंस और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने दीपिका का बचाव किया.