उत्तरी नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, 32 लोगों की मौत

अफ्रीका महाद्वीप का देश नाइजीरिया एक बार फिर हिंसा का शिकार हुआ है. उत्तरी नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में 32 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा कई लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हमले में किस संगठन का हाथ है.

बताया जा रहा है कि जामफारा राज्य के शिनकाफी जिले में क्वारे गांव के पास कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. जिसमें कई लोगों की जान चली गई. वहीं स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हमें आपराधिक गिरोह के हमले के बाद एक निगरानी समूह के 32 लोगों के शव मिले हैं.

आगे उन्होंने कहा कि मरने वाले की तादाद बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं.

जामफारा राज्य पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहु ने हमले की पुष्टि की है. वहीं, क्वारे निवासी अलु वादाताउ ने बताया कि इस हमले में मारे गए लोग  मिलिशा बल के सदस्य हैं जो इलाके में कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराता है.

गांववालों के मुताबिक, हमलावर बंदूकधारी पूरी तरह से फौजी वर्दी में थे, लेकिन हमलावरों की भारी तादाद और गोलाबारी होने के कारण मिलिशा बल के सदस्यों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. यहां पर कई साल से विद्रोही संगठन सक्रिय हैं, जिसे लेकर अक्सर गोलाबारी और हमलों की आशंका बनी रहती है.

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये हमलावर किस चरमपंथी संगठन से हैं क्‍योंकि जामफारा राज्य पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी मुहैया कराने से इनकार कर दिया हैं.

बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले क्षेत्र के चार गांवों में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी. जिस पर लगभग 400 हथियारबंद विद्रोहियो हमलावरों ने हमला किया था.

Leave a Reply