टिक टॉक पर 5 लाख की फैन फॉलोइंग वाले लड़के की गोली मारकर हत्या

टिक-टॉक पर वीडियो बनाने से लोग मशहूर होते हैं. उनकी फॉलोइंग बढ़ती है. और इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें के बनाए वीडियो से परेशानी होती है. कई बार ये परेशानी सिर्फ कमेंट्स तक सिमटकर रह जाती है लेकिन जब बाहर आती है तो बहुत खतरनाक दिखती है. ऐसी ही एक खतरनाक नाराज़गी सामने आई है दिल्ली के नज़फगढ़ से.

mohit mor

टिक-टॉक स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वो एक जिम ट्रेनर भी थे. खबर मिली कि दोपहर में पास के फोटोशॉप के लिए गए थे कि तभी एक बाइक पर सवार अनजान लोगों से उनकी हत्या कर दी. मोहित मोेर के टिक टॉक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. इंस्टाग्राम पर भी करीब ढाई हज़ार लोग उसे फॉलो करते थे. अभी तक मारने वाले का मारने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

mohit mor

ये पहली घटना नहीं है जब किसी टिक टॉक फेम की मौत हुई हो. बहुत सी घटनाएं ऐसी हैं जब लोग टिक-टॉक वीडियो शूट करते हुए हादसे का शिकार हो गए हों. अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली के दरियागंज इलाके में दोस्तों के साथ वीडियो शूट करते लड़के से गोली चल गई थी. इस हादसे में एक की मौत हो गई थी.

तमिलनाडु से भी कुछ ऐसी ही खबर आई थी जब स्कूटी पर सफर कर रहे तीन दोस्तों में से एक वीडियो शूट कर रहा था. शूट के दौरान बैलेंस बिगड़ा. तीनों दोस्त गिरे. घायल हुए और कुछ ही देर में इनमें से एक की मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Scroll to Top