टिक-टॉक पर वीडियो बनाने से लोग मशहूर होते हैं. उनकी फॉलोइंग बढ़ती है. और इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें के बनाए वीडियो से परेशानी होती है. कई बार ये परेशानी सिर्फ कमेंट्स तक सिमटकर रह जाती है लेकिन जब बाहर आती है तो बहुत खतरनाक दिखती है. ऐसी ही एक खतरनाक नाराज़गी सामने आई है दिल्ली के नज़फगढ़ से.
टिक-टॉक स्टार मोहित मोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वो एक जिम ट्रेनर भी थे. खबर मिली कि दोपहर में पास के फोटोशॉप के लिए गए थे कि तभी एक बाइक पर सवार अनजान लोगों से उनकी हत्या कर दी. मोहित मोेर के टिक टॉक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स थे. इंस्टाग्राम पर भी करीब ढाई हज़ार लोग उसे फॉलो करते थे. अभी तक मारने वाले का मारने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

