Site icon Oyspa Blog

क्या आपको भी लगता है कि इंडिया के हारने से पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया?

इंडिया वर्सेज़ इंग्लैंड. वर्ल्ड कप 2019. एक मैच जिसमें खेल तो दो टीमें रही थीं लेकिन इन्ट्रेस्ट तीसरी टीम को भी था. इंग्लैंड के लिए ये मैच जीतना बेहद ज़रूरी था. क्योंकि अगर वो हारी तो पाकिस्तान की बढ़त बननी तय थी. इंडिया को सेमी-फाइनल में सीट पक्की करने के लिए जीतना ज़रूरी था. हालांकि उसके पास अभी 2 मैच और हैं. पाकिस्तान को इंग्लैंड की हार चाहिए थी, अपनी सेमी-फाइनल की सीट का मुंह देखने के लिए.

लेकिन समस्या ये थी कि दिन भर सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर ये चलता हुआ दिखाई दिया कि इंडिया अगर हार जाती है तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा. जबकि ऐसा नहीं था.

इंडिया-इंग्लैंड मैच से पहले: इंग्लैंड के पॉइंट – 8
पाकिस्तान के पॉइंट – 9

इंग्लैंड के इंडिया के ख़िलाफ़ मैच जीतने के बाद उसके पॉइंट- 10
पाकिस्तान अगर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत जाए तो उसके पॉइंट – 11

यानी अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीते और इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ हारे तो इंग्लैंड के 10 ही पॉइंट रहेंगे और पाकिस्तान के 11 हो जाएंगे.

यानी अभी भी एक ऐसा गणित का सूत्र है जिसके दम पर पाकिस्तान सेमी-फाइनल में पहुंच सकता है. बहुत सिंपल सूत्र – इंग्लैंड अगला मैच हारे और पाकिस्तान जीते. यानी पाकिस्तान को जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी और ये मानना होगा कि न्यूज़ीलैंड इस टूर्नामेंट की सबसे ख़तरनाक हो चुकी टीम यानी इंग्लैंड को हरा दे. वैसे, पाकिस्तान को बारिश का ध्यान रखते हुए भी बांग्लादेश को बड़े मार्जिन से हराना पड़ेगा. जिससे इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड के मैच में बारिश होने और पॉइंट्स बंटने के केस में फ़ैसला पाकिस्तान की तरफ़ ही आए.

बाकी, हालात अभी बांग्लादेश के जाने के भी हैं लेकिन वो सिर्फ़ काग़ज़ों पर ही संभव दिख रहा है. कोई भी क्रिकेट की थोड़ी बहुत जानकारी रखने वाला भी इस बात पर राज़ी होता नहीं दिख रहा है कि बांग्लादेश अपने सपने में भी पाकिस्तान और इंडिया, दोनों को हरा सकती है.

Exit mobile version