International Yoga Day 2020 : नेहरू युवा केंद्र संगठन (शहपुरा ब्लॉक) ने विभिन्न मंडलों में किया योग दिवस का आयोजन

दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID-19) संकट के बीच आज आंतरारष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन के शहपुरा ब्लॉक अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2020 के उपलक्ष्य में विभिन्न मण्डलों में योग दिवस आयोजित किया गया।

  • Sachin Patel, Nehru Yuva Sangathan
  • Sachin Patel, Nehru Yuva Sangathan
  • Sachin Patel, Nehru Yuva Sangathan

कार्यक्रम में प्रशिक्षक मदन पटेल जी, दीपक पटेल जी, एन. वाय. वी. सचिन पटेल, सुनील पटेल, नवल नामदेव, निखिल, रवि, पुष्पा दीदी, अनामिका, साहिल अहिरवार, संदीप पटेल, प्रमोद चड़ार मौजूद थे


बता दें कि कोरोना मद्देनजर लोग एक जगह एकत्र नहीं हो सकते, ऐसे में इस साल योग दिवस पर कोई सामूहिक आयोजन नहीं हो रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों की जोड़ने की तैयारी है। इस आयोजन की थीम ‘घर पर करें योग और परिवार के साथ करें योग’ (Yoga at Home and Yoga with Family) है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के पहल पर 2015 से हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने योग दिवस पर योग करते हुए लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘ सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई! प्राचीन योग विज्ञान मानवता को भारत का अमूल्य उपहार है। मुझे प्रसन्नता है कि अधिकाधिक लोग योग को जीवन में अपना रहे हैं। संघर्ष व तनाव के बीच, विशेष रूप से कोविड-19 के इस दौर में, शरीर को स्वस्थ व मन को शांत रखने में योगाभ्यास सहायक सिद्ध होगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे यहां कहा गया है- युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु। युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।। यानी सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी ड्यूटी को सही ढंग से करना ही योग है। उन्होंने कहा, ‘गीता में भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है- ‘योगः कर्मसु कौशलम्’अर्थात्, कर्म की कुशलता ही योग है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एक सजग नागरिक के तौर पर हम परिवार और समाज के रूप में एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। हम प्रयास करेंगे कि ‘योगा एट होम और योगा विद फैमिली’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे। हम जरूर सफल होंगे। हम जरूर विजयी होंगे। 

Leave a Reply