यूट्यूबर सलोनी गौड़, नज्मा आपी के रूप में पूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं. उनका हर वीडियो वायरल रहता है और हंसने पर मजबूर करता है. वैसे तो सलोनी ने कई रोल निभाए हैं, लेकिन हर कोई उन्हें नज्मा आपी के रूप में जानता है.
हाल ही में नज्मा आपी ने चीन पर एक फनी वीडियो बनाया था. नज्मा ने चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर भी चुटकी ली और कोरोना पर भी उसकी टांग खीची. अब नज्मा ने तो ये सब मजाक में किया था लेकिन टिक टॉक ने नज्मा यानी सलोनी का ये वीडियो ही हटा दिया.
नज्मा आपी का वीडियो हटाया गया
अब इस बात से सलोनी गौड़ खासा नाराज हो गई हैं. उन्हें टिक टॉक का यूं उनकी वीडियो हटाना रास नहीं आ रहा है. वो ट्वीट कर लिखती हैं- टिक टॉक ने मेरा चीन वाला वीडियो हटा दिया है क्योंकि उस में कुछ मजाक किया गया था. जैसा देश वैसी ऐप. कुछ बोलने का फ्रीडम ही नहीं है.
So @TikTok_IN has removed my last video which had jokes on China, jaisa desh, vaisi app. Kuch bolne ki freedom hi nahi hai.
— Saloni Gaur (@salonayyy) May 29, 2020
Tumhe kya lagta hai kaise sudhrega China? pic.twitter.com/Q8aKy8GoK7
— Saloni Gaur (@salonayyy) May 28, 2020
एक वीडियो के चलते ट्रोल
वैसे ये पहली बार नहीं है कि सलोनी गौड़ की वीडियो के चलते विवाद खड़ा हुआ है. कुछ समय पहले सलोनी ने नज्मा आपी बन एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए कुछ मजाक किया था. लेकिन उस मजाक के चलते उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
अब नज्मा की चीन पर बनी ये नई वीडियो भी बस वायरल हुई ही थी कि टिक टॉक ने इसे हटा दिया है. ऐसे में सलोनी गौड़ की नाराजगी स्वभाविक है. बता दें कि सलोनी ने बतौर पिंकी डोगरा वाले किरदार से अपना सफर शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्हें नज्मा आपी के रूप में पहचान मिली.