तेलंगाना में Congress को बड़ा झटका, TRS में शामिल होंगे 12 विधायक

हैदराबाद। लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना विधानसभा में सत्तारुढ़ टीआरएस ने कांग्रेस मुक्त सदन की तैयारी कर ली है। तेलंगाना विधानसभा में कांग्रेस के 18 विधायक हैं, जिनमें से 12 ने स्पीकर के सामने अर्जी देकर टीआरएस में विलय की बात कही है। बता दें, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की 17 में से 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी और अब उसे विधानसभा में बड़ा झटका लगता दिख रहा है। यदि ऐसा होता है तो कांग्रेस यहां विपक्ष के नेता का दर्जा खो देगी।

बता दें, तेलंगाना में दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कुल 119 में से अभी की स्थिति में टीआरएस के पास 91 विघायक हैं। एआईएमआईएम के साथ विधायक भी सरकार का हिस्सा हैं। वहीं विपक्ष में 18 सीटों के साथ कांग्रेस है, जिसके विधायकों की संख्या घटकर अब महज 6 रह जाएगी। इसके अलावा टीडीपी, भाजपा और निर्दलीय के पास एक-एक सीट है।

Leave a Reply