प्रतिभा पाटिल के बाद सोनिया ने भी दिया था NPR के लिए डाटा, सामने आया वीडियो

नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) पर मचे हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने की मंजूरी दे दी है. केंद्र सरकार के इस कदम का कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी लगातार इसका काउंटर कर रही है. बुधवार को बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने NPR के मसले पर कांग्रेस को घेरा और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी का 2011 का वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में सोनिया सेंसस डाटा के लिए अपनी जानकारी दे रही हैं.

अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, ‘तब की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2011 में जनसंख्या की गिनती के लिए अपना डाटा दिया था, तब इसी का इस्तेमाल पहली बार नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) के लिए किया गया था. अब यही कांग्रेस इसी का विरोध कर रही है और हिंसा को भड़काने की कोशिश कर रही है.’

https://twitter.com/amitmalviya/status/1209689181091483648

कल प्रतिभा पाटिल को लेकर किया था दावा

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऐसा ही एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने NPR में डाटा देने वाली देश की पहली महिला थीं. संबित पात्रा के द्वारा जो वीडियो ट्वीट किया गया था उसमें दावा किया गया था कि 2012 में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में बायोमेट्रिक तरीके से शामिल किया गया था.

इसके बाद, उन्होंने सभी निवासियों से सरकार की इस प्रमुख योजना एनपीआर में अपना नामांकन सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.

https://twitter.com/sambitswaraj/status/1209434856398020608

मोदी कैबिनेट से मिल गई है मंजूरी

गौरतलब है कि मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को ही नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को अपडेट करनी की मंजूरी दी है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके बारे में जानकारी दी थी. बता दें कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) हर 10 वर्ष में होने वाली जनगणना का ही नया रूप है.

NPR तैयार करने का मकसद देश के सामान्य निवासियों की व्यापक पहचान का डेटाबेस बनाना है. इस डेटा में जनसांख्यिकी के साथ बायोमेट्रिक जानकारी भी शामिल होगी.




Leave a Reply