दंगों के आरोपी रहे योगी के मंत्री सुरेश राणा को मिली Z प्लस सुरक्षा, संगीत सोम को Y सिक्योरिटी

सुरेश राणा के साथ-साथ सरधना विधायक संगीत सोम की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। उन्हें Y सिक्योरिटी दी गई है। इन दोनों के अलावा 87 लोगों की सुरक्षा का रिव्यू किया गया है। ये रिव्यू आईबी की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अब जेड प्‍लस (Z+) श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है। सुरेश राणा के साथ-साथ सरधना विधायक संगीत सोम की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। उन्हें Y सिक्योरिटी दी गई है। इन दोनों के अलावा 87 लोगों की सुरक्षा का रिव्यू किया गया है। ये रिव्यू आईबी की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।

राणा को केंद्र सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल थी, लेकिन बीते दिनों केंद्र ने उनसे यह सुरक्षा वापस ले ली थी। उन्हें जेड से हटा कर वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक विधायक संगीत सोम के अलावा शासन ने अल्पसंख्यक कल्याण व मुस्लिम वक्फ तथा नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी, पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय और नरेश अग्रवाल को भी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

सुरेश राणा की तरह ही संगीत सोम की छवि भी हिंदूवादी नेता की है। उनका भी नाम मुजफ्फरनगर दंगों में आया था। पहले संगीत सोम को जेड प्‍लस सुरक्षा मिली हुई थी। इसके बाद केंद्र ने उनकी भी सुरक्षा वापस ले ली थी। इस बीच संगीत सोम के आवास पर हमला भी हुआ था। इन नेताओं के अलाव पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह, कल्याण सिंह, मायावती, अखिलेश यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोगों की सुरक्षा का रिव्यू किया है।

12 नेताओं को ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा वाई प्लस, वाई और एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वहीं अयोध्या मामले में मध्यस्थता करने वाले श्रीश्री रविशंकर, श्रीराम पंचू और कलीफउल्लह की सुरक्षा वापस ले ली गई है।

Leave a Reply