मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसा: सिग्नल पर लाल बत्ती ने बचाई कई लोगों की जान

  • मुंबई के सीएसटी स्टेशन के पास गिरा फुटओवरब्रिज
  • हादसे में 6 लोगों की मौत, 34 अन्य घायल
  • सिग्नल पर लाल बत्ती होने के कारण कई लोगों की बची जान
  • ब्रिज को 6 महीने पहले ही मिला था फिट होने का सर्टिफिकेट

मुंबई सीएसटी स्टेशन के पास गुरुवार शाम को हुए एफओबी हादसे में जहां 6 लोगों की मौत हो गई वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब पुल ढहा तब पास के सिग्नल पर लाल बत्ती के चलते ट्रैफिक रुका हुआ था और इसी कारण ज्यादा मौतें नहीं हुई।

Leave a Reply