Site icon Oyspa Blog

मुंबई हादसे में 6 की मौत, रिपोर्ट में सामने आई BMC की गलती

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर हादसे का शिकार हुई है. गुरुवार शाम मुंबई के CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया. इस हादसे में 3 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी 30 से अधिक लोग घायल हैं. हादसे के बाद सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान हो गया है, हालांकि इसपर शाम से ही राजनीति भी जारी है. बीएमसी और रेलवे के बीच पुल की देखरेख को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जार

रिपोर्ट में सामने आई – BMC की गलती

शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो इस पुल का ऑडिट कुछ ही समय पहले हुआ था, जब अंधेरी में एक ब्रिज का हिस्सा गिरा था. ये पुल 1981 में बना था और तभी से बीएमसी के इंजीनियरों के जिम्मे था.

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडिट के बाद बीएमसी को कुछ सुधार करने को कहा गया था. लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया था. अगर सुधार नहीं हुआ था तो ब्रिज को रोक सकते थे. बताया ये भी जा रहा है कि पुल के गार्डर पर जंग लगा हुआ था इसी वजह से पुल नीचे गिरा.

Exit mobile version