देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर हादसे का शिकार हुई है. गुरुवार शाम मुंबई के CST रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज गिर गया. इस हादसे में 3 महिलाओं समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी 30 से अधिक लोग घायल हैं. हादसे के बाद सरकार की ओर से मुआवजे का ऐलान हो गया है, हालांकि इसपर शाम से ही राजनीति भी जारी है. बीएमसी और रेलवे के बीच पुल की देखरेख को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जार
Mumbai: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis visits the spot where part of a foot over bridge near CSMT railway station collapsed yesterday. 6 people had died in the incident. pic.twitter.com/aHB3VLufDw
— ANI (@ANI) March 15, 2019
रिपोर्ट में सामने आई – BMC की गलती
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑडिट के बाद बीएमसी को कुछ सुधार करने को कहा गया था. लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया था. अगर सुधार नहीं हुआ था तो ब्रिज को रोक सकते थे. बताया ये भी जा रहा है कि पुल के गार्डर पर जंग लगा हुआ था इसी वजह से पुल नीचे गिरा.