मुंबई में मुख्यमंत्री फडणवीस बोले- मोदी जी हैं तो मुमकिन है

महाराष्ट्र में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि मोदी जी हैं तो मुमकिन है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुंबई स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय पहुंचने पर देवेंद्र फडणवीस का जोरदार स्वागत किया गया.

इस दौरान फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा का शुक्रिया. मोदी जी हैं तो मुमकिन है. हम महाराष्ट्र में मजबूत सरकार देंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि यह सरकार महाराष्ट्र के लिए अगले 5 साल मजबूती के साथ काम करेगी.’

Leave a Reply

Scroll to Top