सांसद केसी वेणुगोपाल ने फर्जी वोटर्स मामले में सरकार को घेरा, क्या कहा?

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने फर्जी वोटर मामले में प्रतिक्रिया दी है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “अब चुनाव आयोग ने भी माना है कि कहीं तो कुछ (गड़बड़) हुआ है. इस मामले पर संसद में चर्चा होनी चाहिए. हम सब लोकतंत्र की बात कर रहे हैं और यह लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों से जुड़ा बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है.”

MP KC Venugopal surrounded the government in the fake voters case, what did he say
MP KC Venugopal surrounded the government in the fake voters case, what did he say

उन्होंने यह भी कहा कि आज संसद में विपक्ष ने इस मामले पर चर्चा करने की बात की है.

इसी मामले पर लोकसभा में विपक्ष ने नेता राहुल गांधी और वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाक़ात की थी और इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की मांग की थी.

इससे पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में वोटर लिस्ट में फर्जी वोटर के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे थे.

Leave a Reply