
भोपाल : #मध्यप्रदेश #विधानसभा का 20 से 24 जुलाई तक चलने वाला #मानसून_सत्र स्थगित हो गया है। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें यह फैसाल लिया गया कि 20 जुलाई से शुरू होने वाले आगामी विधानसभा सत्र को स्थगित कर दिया जाए। सर्वदलीय बैठक में पहुँचे मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना की स्थिति के विषय में बताते हुए सतर्कता बरतने को कहा। जिसके बाद सभी राजनैतिक दलों ने विधानसभा के सत्र को स्थगित करने का निर्णय किया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया सभी दलों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है। कोरोना महामारी को लेकर सरकार चिंतित है और प्रदेश विधानसभा में इन परिस्थितियों में सुचारू रूप से सदन की कार्यवाही संचालित करना उचित नहीं था इसलिए यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्यपाल महोदय को सर्वदलीय बैठक का निर्णय बताते हुए विधानसभा को स्थगित करने का अनुरोध भेजेंगे। वही सरकारी विधेयकों और प्रशासनिक मंजूरियों को लेकर सरकार स्तर पर आगें निर्णय किए जाएगें।
विधानसभा में आयोजित सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान,पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ , ग्रह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रजापति , पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा उपस्थित हुए।
RameshwaerSharma #ShivrajSinghChouhan #NarottamMishra #Kamlnath #Digvijaysingh #PcSharma #NarmadaPrasadPrajapati #MonsoonSession #Assembly