Site icon Oyspa Blog

एक्ट्रेस से भीड़ करती रही छेड़छाड़, बचाने की जगह लोग बनाते रहे वीड‍ियो

मुंबई से भोपाल आईं 2 एक्ट्रेस और मॉडल्स से छेड़छाड़ और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात लड़कों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 

जानकारी के अनुसार, दोस्त की बर्थडे पार्टी से दोनों मॉडल्स लौट रहीं थीं. तभी वह खाना खाने के ल‍िए नादरा बस स्टैंड के पास एक रेस्टोरेंट में गईं.  

तभी वहां कुछ शरारती लोग जमा हुए और दोनों लड़कियों पर अश्लील कमेंट किये, जिसका मॉडल्स और उनके पुरुष साथियों ने विरोध किया. 

विरोध के दौरान आरोपी लड़कों ने पहले मॉडल्स के साथी को पीटना शुरू किया और जब मॉडल्स ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई.

मारपीट के दौरान बस स्टैंड में खड़ी बसों के पिछले हिस्से की तरफ दोनों पक्ष चले गए जहां मारपीट का वीडियो बना लिया गया. 

बताया जा रहा है कि मॉडल्स भी शराब के नशे में थीं. मुंबई में रहकर यह लड़क‍ियां मॉडलिंग करती हैं. 



Exit mobile version