मनमोहन सिंह ने इकोनॉमी की हालत पर जताई चिंता, कहा- देश में है डर का माहौल

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर इन दिनों मोदी सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी अब इस मसले पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मनमोहन सिंह का कहना है कि आज देश में भय का माहौल है, भारतीय अर्थव्यवस्था अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है.

कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्विटर पर मनमोहन सिंह के कई बयान ट्वीट किए गए हैं, जिनके जरिए उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

बयान के मुताबिक, मनमोहन सिंह ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, वर्तमान समय जोखिम भरा है. सरकार को इस मामले में विशेषज्ञों की राय पर विचार करना चाहिए.

पूर्व PM ने कहा कि हमारे समाज में आज डर का माहौल है, कई उद्योगपति मुझे बताते हैं कि सरकारी अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न के डर में रहते हैं. आज उद्यमी नए प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले डर रहे हैं.

मनमोहन सिंह ने कहा कि वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था की दुर्दशा को सुधारने के लिए भाजपा सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है, भाजपा में नीति और नीयत दोनों की कमी है.

पूर्व PM ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है. मैं यह किसी विपक्षी राजनीतिक दल के सदस्य के रूप में नहीं बल्कि इस देश के नागरिक और अर्थशास्त्र के छात्र के रूप में कह रहा हूं.

कांग्रेस ट्विटर पर जारी मनमोहन सिंह के बयान के मुताबिक, आज जब भारतीय अर्थव्यवस्था निराशाजनक दौर से गुजर रही है, तो सरकार को विशेषज्ञों की सहायता से इसे दुरुस्त करने का काम करना चाहिए. मनमोहन सिंह ने कहा कि गहरे अविश्वास, व्यापक भय और हमारे समाज में निराशा की भावना का यह विषैला संयोजन आर्थिक गतिविधि और आर्थिक विकास को प्रभावित कर रहा है.

गौरतलब है कि जीडीपी के आंकड़े हो या फिर उत्पादन की दर हर जगह केंद्र सरकार को लगातार झटका लग रहा है. इस मसले पर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है, संसद में भी विपक्ष इस मसले को उठा रहा है.








Leave a Reply