60 सेकेंड चैलेंज में मलाला ने भारत को दिखाया नीचा, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

30 मई को इंग्लैंड में एक रंगारंग कार्यक्रम के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. विश्व कप के शुरू होने से पहले लंदन के बकिंघम पैलेस में एक शानदार उद्घाटन समारोह रखा गया था जिसमें विश्प कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को एक खास टास्क 60 सेकेंड गेम दिया गया. इस चैलेंज में 19 रन के साथ भारत सबसे निचले पैदान पर रहा जबकि इंग्लैंड 74 रन के साथ पहले पैदान पर. पाकिस्तान 38 रन के साथ 7वें स्थान पर रहा. इस चैलेंज में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसुफजई और क्रिकेटर अजहर अली कर रहे थे. इस सांकेतिक चैलेंज में भारत से आगे निकलने पर आरोप है कि मलाल ने भारत और वहां मौजूद प्रशंसकों को नीचा दिखाया.

मलाला ने चैलेंज में पाकिस्तान के आगे निकलने पर भारत पर तंज कसते हुए कहा कि हम सातवें स्थान पर रहे लेकिन कम से कम भारत की तरह सबसे पीछे तो नहीं रहे. मलाला के ऐसे बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और लोगों ने आरोप लगाया कि शांति का नोबेल पुरस्कार लेने के बाद भी वो दूसरे पाकिस्तानियों की तरफ भारत के खिलाफ नफरत की ही मानसकिता रखती हैं.

इस बयान के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने इसे भारत के प्रति घृणा बताया. एक यूजर ने लिखा, ‘आपने पाकिस्तान की तारीफ की, जहां आप जा नहीं सकतीं हैं. आपने भारत की बेइज्जती बिल्कुल उसी तरह की है जिस तरह कोई ब्रेनवॉश पाकिस्तानी करता है और यहां आप सुरक्षित आ सकती हैं.

उद्घाटन समारोह के 60 सेकेंड गेम चैलेंज में भारत का प्रतिनिधित्व फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर और पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले कर रहे थे. इस चैलेंज में भारत 19 रन बनाकर सबसे अंतिम पैदान पर रहा था जिसको लेकर मलाला ने तंज कसा था.

गेम समाप्त होने के बाद मलाला यूसुफजई ने इस मामले में भारत पर चुटकी ली. मलाला से जब टीमों के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान, हमने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया. यह खराब नहीं था. हम सातवें स्थान पर रहे. कम से कम भारत की तरह सबसे पीछे तो नहीं रहे.’ मलाला को भारत के कैलाश सत्यार्थी के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार मिल चुका है.

इंग्लैंड एंड वेल्स में 12वां वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. हाल ही में रणवीर सिंह भी कई बॉलीवुड सितारों के साथ इंग्लैंड अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुए हैं. रणवीर यहां कबीर खान की फिल्म 83 की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं.

Leave a Reply