भोपाल। केरल में निपाह वायरस से पीड़ित दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य संचालनालय अलर्ट (एडवाइजरी) जारी करने जा रहा है। सभी सीएमएचओ व सिविल सर्जन को पत्र भेजकर इस बीमारी को लेकर अलर्ट रहने को कहा जाएगा। बचाव के लिए क्या-क्या इंतजाम किए जाने हैं, यह भी बताया जाएगा।
स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि फ्रुट डाइट प्रजाति के चमगादड़ों से यह बीमारी होती है। मप्र के लगभग सभी जिलों में इस प्रजाति के चमगादड़ पाए जाते हैं। इस वायरस से संक्रमित चमगादड़ों से यह बीमारी फैलती है। लिहाजा सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है।
इसमें बीमारी के लक्षण, सैंपल लेने के तरीके, मरीज को रखने की व्यवस्था, रेफरल के बारे में बताया जाएगा। करीब साल भर पहले भी केरल में इस बीमारी के मरीज मिलने के बाद सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट किया गया था। बता दें कि इस बीमारी का अभी तक कोई टीका नहीं बना है। कई बार बीमारी जानलेवा बन जाती है।
निपाह के लक्षण
बुखार, सिरदर्द, भूलने की बीमारी, आलस आना, कोमा।
इनका कहना है
निपाह वायरस के दो मरीज केरल में मिले हैं। मप्र में कोई संदिग्ध नहीं है। फिर भी ऐहतियात के तौर पर एडवाइजारी जारी की जा रही है।
डॉ. हिमांशु जायसवार डिप्टी डायरेक्टर, स्वास्थ्य संचालनालय