बड़ी खबर : Madhya Pradesh में घटेंगे पेट्रोल औंर डीजल के दाम

भोपाल, मध्यप्रदेश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है। आने वाले 15 दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब 4 रुपए तक कम हो सकते हैं। लिहाजा पेट्रोल का जो दाम अभी 74 रुपए 26 पैसे है, वह 15 दिनों के अंदर 70 रुपए में बिकेगा। वहीं डीजल 66.81 की बजाए 62 रुपए तक आ सकता है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल के कारोबार से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में एक बार फिर नरमी आई है।

30 अप्रैल 2019 को 72 डॉलर प्रति बैरल पर कच्चा तेल बेचा जा रहा था, जो अब 52.43 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। इस तरह देखा जाए तो प्रति बैरल 12 डॉलर की कमी आई है। रुपए में प्रति बैरल 816 रुपए की कमी आई है, जिसके चलते मार्केट में डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा हो रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम में आई यह कमी प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में भी नरमी लाएगी। लिहाजा इसका असर धीरे-धीरे मार्केट में दिखेगा।

Petrol Price, Diesel Price, Madhya Pradesh Petrol Price, Madhya Pradesh Diesel Price, पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल रेट, Madhya Pradesh Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज ,#topnews,bhopal, madhya-pradesh, hindi news,

भोपाल में 10 दिन में पेट्रोल 88 पैसे तो डीजल हुआ 1.41 रुपए सस्ता : इधर, भोपाल में पिछले दस दिनों में पेट्रोल 88 पैसे और डीजल एक रुपए 41 पैसे कम हुआ है। एक जून से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे है। पेट्रोल के दाम पिछले 31 और 29 मई को 0.09 पैसे, 28 मई 0.24 पैसे और 26 मई को 0.24 पैसे बढ़े थे। वहीं एक से 4 जून, 30 मई और 27 मई को पेट्रोल के दाम गिरे है। वहीं डीजल के दाम में भी इसी तरह बढ़ोत्तरी और घटोत्तरी हुई है।

Petrol Price, Diesel Price, Madhya Pradesh Petrol Price, Madhya Pradesh Diesel Price, पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम, मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल रेट, Madhya Pradesh Hindi News, मध्यप्रदेश न्यूज ,#topnews,bhopal, madhya-pradesh, hindi news,

अक्टूबर 2018 में 85.16 डॉलर प्रति बैरल था कच्चा तेल : मध्यप्रदेश पेट्रोल डीजल डीलर्स एसो. के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सबसे पीक पर था। 4 अक्टूबर 2018 को 85.16 डॉलर प्रति बैरल पर कच्चा तेल बिका है। वहीं सबसे कम 2 जनवरी 2019 को 52.43 डॉलर प्रति बैरल बिका है, जो कि अप्रैल आते-आते 72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। अब कच्चे तेल की डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा हो रही है, जिसके कारण 12 डॉलर की कमी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट कराएगी।

Leave a Reply