लोकसभा चुनाव 2019 में कितना बड़ा मुद्दा बनेगा नोटबंदी, कांग्रेस करेगी प्रहार या भाजपा करेगी पलटवार

देश में होने वाले आम चुनाव की तारीखें घोषित कर दी गई है। सात चरणों में होने वाले मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी और यह भी तय हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी! इस बीच भाजपा और कांग्रेस के अलावे सपा-बसपा, तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों ने भी अपने चुनावी मुद्दे तय कर रखे हैं। राष्ट्रवाद, पाकिस्तान, राम मंदिर, राफेल विमान सौदा, गरीब-मजदूर-किसान जैसे मुद्दों के इर्द-गिर्द लोकसभा चुनाव होना है।

इन मुद्दों के अलावे नोटबंदी, जीएसटी जैसे देश के कुछ अन्य आर्थिक मुद्दे भी हैं। जीएसटी का तो कांग्रेस ने विरोध किया ही है, नोटबंदी के फैसले पर भी वह एनडीए सरकार का विरोध करती रही है। चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही ठीक अगले दिन कांग्रेस ने नोटबंदी को देश का बड़ा घोटाला बता दिया। सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले पर जमकर हमला बोला।
Image result for लोकसभा चुनाव 2019 में कितना बड़ा मुद्दा बनेगा नोटबंदी
भाजपा शुरू से नोटबंदी को कालाधन और आतंकवाद पर प्रहार बताती रही और देशहित में इसे बड़ा फैसला करार देती रही है, जबकि कांग्रेस भाजपा के दावों को लगातार फेल बताती रही है। ऐसे में कांग्रेस के आरोपों के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा कैसे पलटवार करती है या फिर कांग्रेस इसे चुनाव में कितना बड़ा मुद्दा बना पाती है!

सरकार ने ये फायदे गिनाए थे

  • आतंकवाद पर कड़ा प्रहार हुआ
  • कालाधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगी
  • बाजार में मुद्रा का चलन बढ़ा
  • एटीएम से पैसों की निकासी में उछाल
  • मोबाइल बैंकिंग के जरिए लेनदेन बढ़ी
  • नोटबंदी के बाद रिटर्न फाइल करने वाले बढ़े

कांग्रेस ये आरोप लगाती रही

  • देश में बेरोजगारी बढ़ी, भटकाव बढ़ा
  • छोटे और मझोले व्यापारी प्रभावित हुए
  • आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं
  • देश भर में एटीएम की कतार में हुई मौतें
  • 99.3 फीसदी नोट लौटे, कहां गया कालाधन

Leave a Reply