ट्रेन के सामने आते ही पुल पर खड़े युवकों ने पानी में छलांग लगाई, जरा-सी चूक से जान जा सकती थी

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के कई प्रखंड में बाढ़ की स्थिति है। नेपाल से आने वाली गंडक और अन्य नदियों का पानी दियारा इलाके में फैल गया है। लोग जान बचाने के लिए घर छोड़कर सड़क, बांध और रेलवे ट्रैक जैसी ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं। 

वायरल हो रहा है वीडियो


दूसरी ओर कुछ युवक बाढ़ के पानी में जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। बगहा प्रखंड के भेड़ियाडी गांव का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक जान जोखिम में डालकर नदी में छलांग लगा रहे हैं। वीडियो एक रेल पुल का है, जिस पर दर्जनों युवक खड़े हैं। तभी एक मालगाड़ी आती है। पुल पर इतनी भी जगह नहीं है कि ट्रेन आने के बाद कोई खड़ा रह सके। 

पुल पर युवकों को देख ट्रेन का ड्राइवर हॉर्न बजाता है। इसके बाद भी युवक नहीं हटते। ट्रेन जैसे-जैसे पास आने लगती है, युवक पानी में कूदने लगते हैं। कुछ युवक तो ट्रेन के आने के पलभर पहले पानी में छलांग लगाते हैं। इस स्टंट को देखने के लिए पुल के नीचे लोगों की भीड़ लगी थी। युवकों को रोकने की जगह लोग उनका जोश बढ़ाते दिख रहे हैं।

Leave a Reply