Site icon Oyspa Blog

PFI का हौवा बनाया, RSS पर भी लगे पाबंदी : लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि देश में ऐसे तमाम संगठन हैं जिन पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए.

पीएफ़आई पर पाबंदी लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “सरकार ने पीएफ़आई का हौवा बनाया है, पीएफ़आई का हौवा बनाया है. आरएसएस पर पाबंदी लगानी चाहिए. ये इससे भी बदतर संगठन है” उन्होंने कहा कि पीएफ़आई की जाँच की गई.

पीएफ़आई, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे सभी संगठनों की जाँच की जानी चाहिए और इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. लालू यादव ने कहा कि देश को हिंदू मुस्लिम करके तोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई और बेरोज़गारी बढ़ रही है और हालात बदतर हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है.

Exit mobile version