ज्योतिरादित्य सिंधिया: वार्ता जरूरी लेकिन आज पाक से बातचीत का माहौल नहीं है

India Today Conclave 2019 कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बातचीत का माहौल हमेशा होना चाहिए, वाजपेयी जी के कार्यकाल में भी बातचीत की गई है, लेकिन फिलहाल जो हालात हैं उनमें पाकिस्तान के साथ बात करने मौका नहीं है.

आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश और राजनीतिक दलों को एकुजट बताते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी कहा कि बिना बातचीत के कोई समाधान निकल जाएगा, ऐसा भी मुमकिन नहीं है, लेकिन अभी जो हालात सरहद पर हैं, उसमें बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है.

वहीं, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्या ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की है? उन्होंने कहा कि आतंक पर एक्शन को लेकर देश एक है, यह बीजेपी-कांग्रेस का मसला नहीं है. लेकिन सवाल ये है कि जब हमारा पायलट पाकिस्तान के कब्जे में था, प्रधानमंत्री बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक रद्द कर दी.

Leave a Reply