
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. बारामूला के पट्टन में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आतंकी साजिद फारूक ने हाल में लश्कर ज्वॉइन किया था और वह बंदीपोरा का रहने वाला है. फिलहाल, पट्टन पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के अफसर आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं.
Jammu and Kashmir Police: A 19-year-old man, Sajid Farooq Dar affiliated with proscribed terror outfit Lashkar-e-Taiba (LeT), was arrested by police from Andergam Pattan, Baramulla.
— ANI (@ANI) January 28, 2020
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित 19 साल का साजिद फारुक डार को बारामूला के अंदेरगाम पट्टन से गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में महज 18 दिन पहले आतंकी बने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को मार गिराया था.
20 साल का शाहिद खार जो कुलगाम के रेडवानी का रहने वाला था और वह 9 जनवरी से लापता था. अनंतनाग जिले में सुरक्षाबल जब पेट्रोलिंग पर निकला था तो उस पर फायरिंग शुरू कर दी गई, जवाबी कार्रवाई में शाहिद खार मारा गया. हालांकि इस फायरिंग में एक जवान भी घायल हो गया.