जबलपुर बनेगा हाई स्पीड कोरिडोर का केंद्र

भोपाल हाई स्पीड नई सड़क के निर्माण के साथ ही जबलपुर से प्रयागराज, जबलपुर से नागपुर और जबलपुर से अंबिकापुर – वाराणसी के लिए अब नया हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण होगा, इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मप्र के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने दिल्ली में भेंट कर जबलपुर एवं प्रदेश में बनने वाले नए हाई स्पीड कॉरिडोर के संदर्भ में चर्चा कर आग्रह किया।


लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने बताया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा अनुरूप 2047 के विजन के आधार पर देश में ऐसी सड़को का निर्माण जो जिनकी हाई स्पीड कनेक्टिविटी हो इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा यातायात, उद्योग, व्यापार, पर्यटन, धार्मिक स्थलों को दृष्टिगत रखते हुए अध्ययन कराया गया और प्रसन्नता की बात ही कि इसमें मप्र के साथ ही जबलपुर से चार नए हाई स्पीड कॉरिडोर जुड़ने जा रहे है।


श्री सिंह ने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व व उनके दूरगामी विजन के साथ प्रदेश सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर व्यापक योजना से कार्य कर रही है, इसी क्रम में आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट में प्रदेश में हाई स्पीड कॉरिडोर्स के निर्माण पर चर्चा हुई।


श्री सिंह ने बताया केन्द्र सरकार के मास्टर प्लान में प्रथम चरण में जिन मार्गों पर निर्णय हो सकता है, उनमें जबलपुर-प्रयागराज, जबलपुर-नागपुर, जबलपुर,- भोपाल के साथ ही लखनादौन-रायपुर, इन्दौर-भोपाल, आगरा-मुरैना-ग्वालियर, झांसी-सागर को शामिल किया गया है।


श्री सिंह ने बताया अन्य 9 मार्गों- जबलपुर-बैकुंठपुर (अंबिकापुर) – वाराणसी, जैसलमेर – उदयपुर – इन्दौर – नागपुर, इन्दौर – घुले – पुणे, ग्वालियर – बरेली, ग्वालियर -इन्दौर, कानुपर -सागर -भोपाल, गोधरा -इन्दौर, और कोटा -सागर को भी प्रथम चरण में शामिल करने का आग्रह किया हैं।


श्री सिंह ने कहा इन हाई स्पीड कॉरिडोर की विशेषता है कि, यह नए मार्ग होंगे साथ ही यह एक्सिस कंट्रोल होंगे इनमें वर्तमान फोरलेन से अलग एलायमेंट होंगे जो पूरी तरह से नए मार्ग होंगे। इन हाई स्पीड कॉरिडोर के बनने के बाद लोगो के समय और ईंधन की बचत होगी साथ ही हाइवे पर दुर्घटना की संभावना कम हो जायेगी और जबलपुर से जुड़ने वाले इन हाई स्पीड कॉरिडोर के निर्माण से जबलपुर के साथ ही सम्पूर्ण महाकौशल में विकास की नई दिशा तय होगी।


श्री सिंह ने कहा केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने हमेशा की तरह ही जबलपुर और प्रदेश के इंफ्रास्ट्रकचर को विकसित करने के दिशा में आश्वस्त करते हुए कहा ही कि शीघ्र ही इन हाई स्पीड कॉरिडोर निर्माण पर विचार पर निर्णय लिया जाएगा। श्री सिंह ने मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में ‘विकसित मध्यप्रदेश’ की विकास यात्रा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, श्री गडकरी के प्रति जबलपुर और प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply