MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. इसकी वजह से सूबे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. जबलपुर (Jabalpur) जिले में भी चुनावों को लेकर पार्टियों और नेताओं की तैयारियां जोरो पर हैं. जबलपुर जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से चार में बीजेपी (BJP) और चार में कांग्रेस (Congress) का कब्जा है.
जबलपुर जिले में तकरीबन 18 लाख वोटर्स हैं. जातीय समीकरण के लिहाज से यह जिला बिलकुल अलग हैं. आज हम बात करेंगे जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट (Jabalpur West Assembly Seat) के इतिहास और वर्तमान राजनीतिक स्थिति की. ये सीट कभी बीजेपी का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी के इस किले में सेंध लगा दी है. जबलपुर जिले की इस अनारक्षित सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी-कांग्रेस के बीच ही रहा है. इस साल होने वाले चुनाव में भी यहां इन्हीं दोनों दलों के उम्मीदवारों में घमासान होना तय है.
तरुण भनोट विधायक हैं यहां से विधायक
चुनाव को देखते हुए इस सीट पर तमाम सियासी दल, मौजूदा विधायक और विपक्ष के उम्मीदवार जातिगत समीकरणों के बूते जीत का गणित समझने में जुट गए हैं. इस बेहद हाई प्रोफाइल सीट से फिलहाल कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट विधायक हैं. इस बार वो हैट्रिक लगाने की जुगत में है. मां नर्मदा और गोंडवाना काल में बना मदन महल किला जबलपुर के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को देश भर में अलग पहचान दिलाता है.
तरुण भनोत ने लगाई थी बीजेपी के किले में सेंध
कुदरती तौर पर धनी होने के अलावा ये इलाका सामाजिक विविधता से भरा हुआ है. जितना वैभवशाली इस क्षेत्र का इतिहास रहा है, उतनी ही दिलचस्प यहां की सियासत है. 10 साल पहले तक बीजेपी का गढ़ रही इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. यहां ब्राह्मण समेत सिख समुदाय से जुड़े वोटर्स निर्णायक भूमिका में रहते हैं. वैसे, जबलपुर पश्चिम सीट के सियासी इतिहास पर नजर डाले तों 1998, 2003 और 2008 में बीजेपी के हरेंद्रजीत सिंह बब्बू लगातार यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2013 के बाद से यह सीट कांग्रेस के खाते में आ गई. कांग्रेस के तरुण भनोत ने हरेंद्रजीत सिंह बब्बू को शिकस्त देकर बीजेपी के इस किले में सेंध लगा दी.
ये रहे हैं इस सीट पर पिछले तीन चुनावों के परिणाम
वहीं 2008 से लेकर 2018 तक के तीन विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें, तो 2018 में कांग्रेस के तरुण भनोत को 18,683 मतों से जीत मिली थी. वहीं 2013 के विधानसभा चुनाव में हरेंद्र जीत सिंह बब्बू को कड़ी टक्कर देते हुए तरुण भनोत ने 923 वोटों से जीत हासिल की थी. 2008 के विधानसभा चुनाव में तरुण भनोत को बतौर कांग्रेस उम्मीदवार हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें बीजेपी के हरेंद्र जीत बब्बू ने 8901 वोटों से हराया था.