जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल (2018) आतंकवादियों के हाथों शहीद हुए सेना के जवान औरंगजेब के पिता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रविवार को विजयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में वो पार्टी में शामिल हुए.
राजौरी के रहने वाले राइफलमैन औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ सेना के पूर्व अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) राकेश कुमार शर्मा के साथ बीजेपी में शामिल हुए.
इस अवसर पर हनीफ ने कहा, ‘मैं बीजेपी की गरीब समर्थक नीतियों के कारण इस पार्टी में शामिल हुआ हूं, मोदी सरकार देश में सर्वश्रेष्ठ सरकार है जो पिछली सरकारों के विपरीत गरीबों के बारे में सोचती है.’.’