LoC पर जवानों ने सैंटा संग मनाया ‘क्रिसमस’, गाया जिंगल बेल

आज क्रिसमस का त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश से कई हिस्सों में इसको लेकर खास कार्यक्रम भी हो रहे हैं. इस बीच क्रिसमस का जश्न मनाते एक वीडियो सामने आई है, जिसमें लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर तैनात जवान जश्न मना रहे हैं. इस दौरान कई सारे जवान ‘जिंगल बेल’ को गुनगुना रहे हैं. खास बात ये भी है कि इस दौरान एक जवान ने सैंटा की ड्रेस भी पहनी हुई है.

जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि LoC पर तैनात जवान जिंगल बेल गाने को गुनगुना रहे हैं और नाचते-गाते हुए क्रिसमस का जश्न मना रहे हैं. इस दौरान एक जवान ने सैंटा की ड्रेस पहनी हुई है, इतना ही नहीं जवानों ने बर्फ के सैंटा भी बनाए हुए हैं.

गौरतलब है कि लाइन ऑफ कंट्रोल पर इन दिनों पारा काफी कम रहता है और बर्फीली पहाड़ियों में सेना के जवान देश की सेवा करते हैं.

प्रधानमंत्री ने भी दी क्रिसमस की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार सुबह क्रिसमस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों को इस त्योहार की बधाई दी और लिखा कि मेरी क्रिसमस! आज खुशी के साथ हम जीसस क्राइस्ट के विचारों को याद करते हैं. उन्होंने सेवा और करुणा की भावना को चित्रित किया और पीड़ितों की सेवा में अपने जीवन को खपा दिया. उनके विचारों ने दुनियाभर में लाखों को प्रभावित किया.

प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी. बता दें कि क्रिसमस का त्योहार दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जाता है.

यह ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार भगवान ईसा मसीह (जीसस क्राइस्ट) के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है. ईसा मसीह को प्रभु यीशु के नाम से भी याद किया जाता है.




Leave a Reply