Independence Day ऑफिस में सेलिब्रेट करने के 5 आइडिया, ऐसे मनाएं जश्न

भारत की आजादी का जश्न हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है. इस दिन स्कूल और कॉलेज के अलावा ज्यादातर ऑफिस बंद ही रहते हैं. लेकिन 14 अगस्त को इसे पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे ऑफिस में इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं.

ट्रेडिशनल ड्रेस

ऑफिस के साथियों से कहें कि इस दिन वे कुछ ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर ऑफिस में पहुंचे. इससे ऑफिस का माहौल भी काफी मजेदार रहेगा.

स्पेशल ड्रेस कोड

आप चाहें तो ट्रेडिशनल ड्रेस की जगह स्पेशल ड्रेस कोड भी रख सकते हैं. इसमें आप केसरी, सफेद या हरे रंग की किसी भी पोशाक को प्राथमिकता में रख सकते हैं.

तिरंगा बैलून और काइट के साथ डेकोरेशन

ऑफिस में केसरी, सफेद और हरे रंग के गुब्बारे लगाएं. ऑफिस को आजादी वाला टच देने के लिए आप तिरंगा कलर की डेकोरेशन काइट (पतंग) जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हल्का बैकग्राउंड म्यूजिक

अगर ऑफिस में एचआर या बॉस आपका अनुरोध स्वीकार करें तो आप देशभक्ति गीत हल्के बैकग्राउंड म्यूजिक में चला सकते हैं. इससे लोगों में जोश और उत्साह बना रहेगा.

गेम्स एंड एक्टिविटी

ऑफिस का माहौल अच्छा बनाने के आप ट्रेडिशनल क्राफ्ट कॉम्पिटिशन या दूसरी कोई गेम-एक्टिविटी का भी आयोजन कर सकते हैं.

Leave a Reply