जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 में बदलाव करने के मोदी सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान दुनिया भर से मदद मांग रहा है लेकिन उसे कहीं से भी सहारा नहीं मिल रहा है. हर तरफ से निराश पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अक्सर भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देते रहते हैं. हाल ही में इमरान खान ने कहा कि दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं, अगर यह मामला युद्ध तक जाता है, तो पूरी दुनिया प्रभावित होगी.

भारत ने लंबे समय से पहले परमाणु हमला नहीं करने की नीति का ऐलान किया है लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिनों पहले एक बयान दिया था कि परिस्थितियों के अनुसार भारत अपनी इस रणनीति में बदलाव कर सकता है. ‘नो फर्स्ट यूज’ की पॉलिसी के तहत, भारत केवल परमाणु हमले की ही स्थिति में ही परमाणु हथियारों का ही इस्तेमाल करेगा. हालांकि, पाकिस्तान ने आज तक परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर ऐसी किसी नीति का ऐलान नहीं किया है.

पारंपरिक सैन्य क्षमता में पाकिस्तानी सेना इतने पीछे है कि वह भारतीय सेना से मुकाबला कर ही नहीं सकती है इसीलिए पाक बार-बार परमाणु युद्ध की धमकियां देता रहता है. ‘द पाकिस्तानी आर्मीज वे ऑफ वॉर’ पुस्तक के लेखक सी क्रिस्टीन फाइ कहते हैं, पाकिस्तान के पास ऐसी सेना है जो युद्ध शुरू करती है लेकिन उसे कभी जीत नहीं पाती और उसके पास परमाणु हथियार हैं लेकिन वह उनका इस्तेमाल नहीं कर सकती है. ऐसे में पाकिस्तान के पास बस एक ही रास्ता रह जाता है कि वह भारत के खिलाफ छद्म युद्ध लड़ता रहे.

दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न देश हैं. अगर परमाणु युद्ध होता भी है तो ऐसी स्थिति में दोनों देशों को ही इस त्रासदी का दंश झेलना होगा. भारत-पाकिस्तान के परमाणु युद्ध की स्थिति में अगर दोनों देश अपने आधे परमाणु बम भी इस्तेमाल करते हैं तो सीधे 2.10 करोड़ लोग मारे जाएंगे.

भारत के पास तीनों मोर्चों से परमाणु हमला लड़ने की क्षमता है यानी भारत जमीन, आसमान और समुद्र तीनों में परमाणु युद्ध लड़ने में सक्षम है. 2018 में भारत की परमाणु शक्ति संपन्न पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत भी सेना में शामिल हो गई है. भारत की जमीन आधारित बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 की रेंज 3000 किमी है.

पाकिस्तान के पास भले ही भारत से थोड़े ज्यादा परमाणु बम हों लेकिन वह अपने टारगेट को भेदने में बहुत सक्षम नहीं है. पाकिस्तान नई बैलेस्टिक मिसाइल्स का विकास कर रहा है और इसकी मौजूदा बैलेस्टिक मिसाइल की क्षमता 2000 किमी है. पाकिस्तान के पास कोई भी परमाणु हथियार संपन्न पनडुब्बी नहीं है. जबकि भारत के पास अब ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल है जो जमीन, समुद्र या हवा कहीं से भी दागी जा सकती है. यह पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को भी अपना निशाना बना सकती है.
Bharat ka konsha area Bach Sakta hai….