Site icon Oyspa Blog

भारत में बनी पहली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू, एम्स में 100 लोगों को दी जाएगी डोज

भारत में बनी पहली कोरोना वायरस वैक्‍सीन Covaxin का ह्यूमन ट्रायल दिल्‍ली स्थित एम्‍स में शुरू हो रहा है। ट्रायल की जिम्‍मेदारी संभाल रहे प्रिंसिपल इनवेस्टिगेटर डॉ संजय राय ने ऑल इंडिया रेडियो से कहा कि रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्‍मीद है कि आज कुछ वॉलंटिअर्स को वैक्‍सीन की पहली डोज दे दी जाएगी।

एम्‍स दिल्‍ली देश की उन 12 जगहों में से एक है जहां Covaxin का ट्रायल हो रहा है। यहां का सैंपल साइज पूरे देश में सबसे बड़ा है इसलिए नतीजे पूरी रिसर्च की दिशा तय करेंगे। एम्‍स पटना और रोहतक पीजीआई में वैक्‍सीन का ट्रायल पहले ही चल रहा है। गोवा में भी आज से ट्रायल की प्रक्रिया शुरू हो रही है। आइए जानते हैं वैक्‍सीन ट्रायल से जुड़ी बड़ी बातें।

AIIMS ट्रायल का ऐसे बन सकते हैं हिस्‍सा

गोवा में भी आज से ट्रायल

दो-दो देसी वैक्‍सीन का चल रहा ट्रायल

वैक्‍सीन के ट्रायल में कितना वक्‍त लगेगा?


क्लिनिकल ट्रायल्‍स रजिस्‍ट्री पर मौजूद प्रोटोकॉल के अनुसार, पहले फेज में कम से कम एक महीना लगेगा।
उससे मिले डेटा को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के सामने पेश करना होगा फिर अगली स्‍टेज की परमिशन मिलेगी।
फेज 1 और 2 में कुल मिलाकर एक साल और तीन महीने का वक्‍त लग सकता है। थर्ड स्‍टेज में हजारों वॉलंटिअर्स पर वैक्‍सीन आजमाई जाएगी।

बनने के बाद कैसे मिलेगा अप्रूवल?

Exit mobile version