पीएम मोदी ने महाबलीपुरम में समुद्र किनारे लिखी कविता, ‘हे सागर.. तुम्हें मेरा प्रणाम’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से तमिलनाडु के महाबलीपुरम में दूसरी अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने समुद्र किनारे बैठकर एक कविता लिखी जिसे उन्होंने ट्वीटर पर शेयर किया। 

पीएम मोदी ने कविता के बारे में लिखा, “कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। ये संवाद मेरा भाव-विश्व है। इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं।” पीएम मोदी की कविता के बोल कुछ इस तरह हैं। 

हे… सागर!!! 
तुम्हें मेरा प्रणाम!

तू धीर है, गंभीर है,
जग को जीवन देता, नीला है नीर तेरा।
ये अथाह विस्तार, ये विशालता,
तेरा ये रूप निराला।

हे… सागर!!! 
तुम्हें मेरा प्रणाम!

पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच अनौपचारिक शिखर वार्ता दो दिन तक चली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को आतंकवाद सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान दोनों देश मतभेदों को विवेकपूर्ण ढंग से सुलझाने, एक दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशील रहने और उन्हें विवाद का रूप नहीं देने पर सहमत हुए। 

दो दिन में करीब सात घंटे की इस वन-टू-वन वार्ता के दौरान मुख्य मुद्दा द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और आपसी विश्वास और मजबूत करना रहा। व्यापारिक रिश्ते और निवेश बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच मंत्रिस्तरीय तंत्र बनाने का फैसला हुआ। वहीं, भारत की कूटनीतिक सफलता यह रही कि इस दौरान कश्मीर मुद्दा नहीं उठा। 24 घंटे की भारत यात्रा के बाद जिनपिंग शनिवार दोपहर नेपाल के लिए रवाना हो गए।

Leave a Reply