20 किलो के गहने पहनकर गोल्डन बाबा ने शुरू की कांवड़ यात्रा

सावन का महीना और शिवभक्तों की आस्था का सैलाब चरम पर है. ऐसे में सड़कों पर भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए निकलते कांवड़ियों के जत्थे हर जगह देखने को मिल जायेंगे. सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. लोगों का जन सैलाब बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए नाना प्रकार के तरीके अपनाते जिसे देखते ही निगाहें ठहर जाती है. इस बार कांवड़ यात्रा में भाग लेने के लिए मशहूर गोल्डन बाबा भी अपनी 25वीं यात्रा पर निकल पड़े हैं.

खास बात यह है  कि सोने से लगाव रखने वाले बाबा इस बार 20 किलो के गहने पहनकर यह गोल्डन बाबा उत्तराखंड के हरिद्वार से कांवड़ यात्रा शुरू कर रहे हैं और इस बार वह यात्रा की सिल्वर जुबली मना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मियों और अन्य श्रद्धालुओं के साथ तस्वीरें भी खिचवाई. अपनी यात्रा में बाबा अलग-अलग शहरों में ठहरेंगे.बता दें कि 25 पुलिसकर्मियों का घेरा बाबा की सुरक्षा में तैनात रहता है.  बाबा का असली नाम सुधीर कुमार माकड़ है.

कौन हैं गोल्डन बाबा 

हर साल हरिद्वार से कांवड़ लेकर आनेवाले गोल्डन बाबा को सोने की ज्वेलरी का काफी शौक है. वह अपने शरीर पर करीब 12.50 किलो की ज्वेलरी पहन कर चलते हैं, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए के करीब बताई जाती है. उनकी ज्वेलरी में सोने के और कीमती पत्थरों से जड़े आभूषण हैं.  हाथों में कीमती अंगूठियां हैं.  वह हीरों से जड़ी हुई एक खास घड़ी पहनते हैं, जिसकी कीमत 27 लाख रुपये के करीब है.

Leave a Reply