“गोडसे मुर्दाबाद” का सवाल आते ही संबित पात्रा ने कहा “राजीव गांधी मुर्दाबाद”

संबित पात्रा. भाजपा के प्रवक्ता. लोकसभा चुनाव में असफल. हाल-फिलहाल एक पैनल डिस्कशन में ‘आज तक’ में आए हुए थे. मुद्दा चुनाव, क्योंकि हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं. और डिस्कशन में पात्रा ने अपने प्रतिद्वंदी को “राजीव गांधी मुर्दाबाद” का नारा लगाने के लिए कह दिया.

उनके सामने थे कांग्रेस के प्रवक्ता चरण सिंह सपरा. गांधी जयंती बीती है तो गांधी पर बात शुरू हुई. गांधी पर बात होते ही सपरा ने संबित पात्रा से कहा,

“अगर आप गांधी को मानते हैं तो बोलिए नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद. बोलकर दिखाइये.”

यहीं संबित पात्रा ने कह दिया, “गोडसे मुर्दाबाद”

लेकिन संबित पात्रा ने यहीं पर गोडसे की तुलना देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से कर दी. और राजीव गांधी मुर्दाबाद का नारा लगा दिया और सपरा से कहा कि वे भी राजीव गांधी मुर्दाबाद बोलें.

पात्रा ने कहा,

“आप कहिए राजीव गांधी मुर्दाबाद. सिखों का हत्यारा राजीव गांधी मुर्दाबाद. बोलिए. आज मैं सभी सरदारों से कहता हूं कि बोलें राजीव गांधी मुर्दाबाद. मैं आपको सिखों के धर्मगुरुओं की कसम देता हूं. बोलिए, सरदारों का हत्यारा राजीव गांधी मुर्दाबाद.”

Leave a Reply