लाखों करोड़ो लोगों के के मन मंदिर में पुजनें वाली शारदेय पुत्री कंठ कोकिला लता ताई के स्वस्थ्य होनें की प्रार्थना कतई ना करें आपितु उनके दिव्य स्वरूप का ध्यान कर उनके स्वयं के अमरत्व की याचना करना ही हम भक्तों के लिया सार्थक होगा।
याचना की श्रेष्ठ कामना ही पुर्ण अभ्यर्थना है।
लता माई आप हम सब के लिये स्वयं को स्वस्थ कर हम सब पर आशीषाकाश आच्छादित किये रहें।
● आप भी अक्षरशः इसे
(जस का तस)दौहरा सकते हैं।