कांग्रेस के कद्दावर नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की सुरक्षा में कटौती की गई है. उनके सुरक्षा कवर को Z प्लस से घटाकर z कर दिया गया है. गोगोई 3 बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. गोगोई 4 बार विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले तरुण गोगोई को असम में एनएसजी की सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन 2016 में जब बीजेपी असम में सत्ता में आई तो उनका एनएसजी कवर हटा लिया गया था. इसके बाद उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उनकी जेड प्लस सुरक्षा भी हटा ली गई है.
UPA ने दी थी NSG और Z प्लस सुरक्षा
पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के खतरे का आकलन करते हुए उन्हें एनएसजी और जेड प्लस सुरक्षा दी थी.
तब तरुण गोगोई ने केंद्र के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने राजनीतिक बदले की भावना से ये कार्रवाई की है. उन्होंने कहा था कि चंकि पूर्व सीएम प्रफुल्ल महंता बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं इसलिए उन्हें ये सुविधा मिल रही है.
असम में अलगाववादी संगठनों की सक्रियता से नेताओं केंद्र ने सुरक्षा कवर दे रखा है.