इथोपिया प्लेन क्रैश में मरने वालों में 4 भारतीय भी, 35 देशों के 157 नागरिक थे सवार

इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 4 भारतीय समेत 157 लोगों की मौत हो गई. रविवार सुबह इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही यह विमान हादसे का शिकार हो गया. इथोपियन एयरलाइंस ने इस हादसे की जानकारी दी. फिलहाल इथोपियन एयरलाइंस के बोइंग 737-8 एमएएक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह का पता नहीं चल पाया है.

यह विमान नया बताया जा रहा है, जिसको नवंबर में ही एयरलाइंस को सौंपा गया था. अफ्रीका में सरकारी इथोपियन एयरलाइंस को सबसे अच्छी माना जाता है. सरकारी इथोपियन एयरलाइंस खुद को अफ्रीका की सबसे बड़ी विमानन कंपनी भी बताती है.

वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने की मांग की है. विदेश मंत्री स्वराज ने बताया कि इथोपिया स्थित भारतीय दूतावास ने उनको जानकारी दी कि विमान हादसे में जिन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, उनकी पहचान वैद्य पन्नगेश भास्कर, वैद्य हंसिन अन्नगेश, नुक्वारपु मनीषा और शिखा गर्ग के रूप में हुई है. विदेश मंत्री कहा कि उन्होंने इथोपिया स्थित भारतीय उच्चायुक्त को निर्देश दिया है कि वो पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें.

Leave a Reply