Site icon Oyspa Blog

पीएम मोदी को जान से मारनी की धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा ईमेल

इससे पहले भी पीएम मोदी को मारने की साजिश की बात सामने आई थी, जिसके आरोप में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी सीधे दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है, जिसने सबको चौंका दिया है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ई-मेल आईडी पर ये धमकी भरा संदेश भेजा गया है. एक लाइन के इस मेल में 2019 का जिक्र किया गया है, साथ ही दिन और महीने के बारे में भी बताया गया है.

पुलिस का कहना है कि यह मेल असम के किसी जिले से भेजा गया है. मेल मिलने के बाद ही पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है. इससे पहले भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच में भी पीएम मोदी के खिलाफ जानलेवा साजिश के खुलासे हुए थे. जांच में लेफ्ट गुटों से जुड़े लोगों के बीच कुछ पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें पीएम मोदी के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसी वारदात अंजाम देनी की साजिश का पता चला था. जिसके बाद कुछ नामचीन लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई थीं.
source & credit:- AAJTAK
Exit mobile version