Site icon Oyspa Blog

एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का स्टारशिप टेस्ट हुआ फेल

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स का स्टारशिप रॉकेट मिशन फेल हो गया है.

स्पेस एक्स ने बताया है कि गुरुवार को उड़ान भरने के बाद ही दिक्कतें पेश आने लगी थीं. इसके बाद मिशन का ‘अपर स्टेज’ चरण पूरा नहीं हो पाया.

Elon Musk’s company SpaceX’s starship test fails

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाले गए पोस्ट में स्पेस एक्स ने कहा है, “एसेंट बर्न के समय स्टारशिप में समस्या आई थी. इस उड़ान से जुड़े डेटा का टीम अध्ययन करेगी ताकि समस्या के मूल कारण को बेहतर ढंग से समझा जा सके”

सोशल मीडिया पर दिख रहे एक अपुष्ट वीडियो में रॉकेट को आग में जलते देखा जा सकता है.

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर लॉन्च के बाद का वीडियो जारी करते हुए लिखा है, “सफलता अनिश्चित है, लेकिन मनोरंजन की गारंटी है.”

उन्होंने यह भी कहा है कि शिप और बूस्टर का पहले से बेहतर वर्जन लॉन्च का इंतज़ार कर रहा है.

Exit mobile version