ADR रिपोर्ट: इलेक्टोरेल बॉन्ड से BJP की बल्ले-बल्ले, 1450 करोड़ मिले, कांग्रेस को 383 करोड़

देश में राजनीतिक हलचल बढ़ रही है और इसी के साथ राजनीतिक दलों की कमाई भी बढ़ रही है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी राजनीतिक दलों की कमाई की लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी नंबर एक है. बीजेपी ने साल 2018-19 में 2410 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से 1450 करोड़ रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड से मिले हैं. इस लिस्ट में कांग्रेस पार्टी दूसरे नंबर पर है.

ADR की लिस्ट के अनुसार, 2018-19 के वित्तीय वर्ष में कांग्रेस पार्टी को 918.03 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें से करीब 383.26 करोड़ रुपये डेब्ट इंस्ट्रूमेंट के जरिए मिले हैं. डेब्ट इंस्ट्रूमेंट वो बॉन्ड है जो सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ही मिलता है और राजनीतिक दलों को दिए जाते हैं.

गौरतलब है कि एडीआर की ओर से जारी लिस्ट में नेशनल पार्टियों की कमाई को जारी किया गया है, जिनमें 6 पार्टियां शामिल हैं. हालांकि, इनमें से सिर्फ तीन पार्टियों ने ही इलेक्टोरेल बॉन्ड से कमाई घोषित की है. जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी है. तीनों पार्टियों को इलेक्टोरेल बॉन्ड से होने वाली कुल कमाई 1931.43 करोड़ है.

इलेक्टोरेल बॉन्ड से किसको कितने करोड़? (2018-2019)

बीजेपी- 1450.89 करोड़

कांग्रेस- 383.26 करोड़

टीएमसी- 97.28 करोड़

किस पार्टी ने कितने करोड़ रुपये कमाए? (2018-2019)

बीजेपी – 2410.08 करोड़

कांग्रेस – 918.03 करोड़

टीएमसी – 192.65 करोड़

सीपीएम – 100.96 करोड़

बीएसपी – 69.79 करोड़

किस पार्टी ने कितना खर्च किया है?

पिछले 6 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी ने 2018-19 में 2410 करोड़ रुपये की कमाई की, लेकिन खर्च सिर्फ 1005.33 करोड़ रुपये किया. वहीं कांग्रेस ने जो 918.03 करोड़ रुपये कमाए, उसमें से 469.92 करोड़ रुपये खर्च भी किए. यानी कांग्रेस ने अपनी कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा खर्च किया है.

BJP – एक साल में 134% वृद्धि (1382.74 करोड़)

2017-18 (1027.34 करोड़)

2018-19 (2410.08 करोड़)

कांग्रेस- एक साल में 360% वृद्धि (718.88 करोड़)

2017-18 (199.15 करोड़)

2018-19 (918.03 करोड़)

TMC- एक साल में 3628% वृद्धि (187.48 करोड़)

2017-18 (5.167 करोड़)

2018-19 (192.65 करोड़)

Leave a Reply