Site icon Oyspa Blog

भारत में ‘ड्रीम वेडिंग’ मुमकिन होने पर अमेरिकी दुल्हन ने राष्ट्रपति कोविंद का जताया शुक्रिया

अमेरिकी युवती एशले की ख्वाहिश भारत में ‘ड्रीम वेडिंग’ की थी. इसके लिए एशले ने आठ महीने की मशक्कत के बाद कोच्चि के ताज मालाबार होटल को अपनी शादी के लिए चुना. शादी 7 जनवरी को तय थी और इसके लिए तैयारियां की जा रही थीं कि 4 जनवरी को एशले को होटल से मिले संदेश से बड़ा झटका लगा.

होटल की ओर से एशले को सूचित किया गया कि उनकी शादी को होटल से शिफ्ट करना पड़ रहा है. असल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कोच्चि का दौरा करना था. इसका मतलब था कि होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानी थी. अब इतने कम समय में एशले को नहीं सूझ रहा था कि क्या किया जाए.

अमेरिकी युवती ने किया था ट्वीट

इसी उधेड़बुन में एशले ने 4 जनवरी को अपनी परेशानी बताते हुए ट्वीट किया, ‘कभी-कभी आप आठ महीने से भारत के नामी होटल मे डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बनाते हैं. भारत के राष्ट्रपति का अचानक उसी होटल में ठीक शादी वाले दिन ही दौरे का कार्यक्रम बनता है. कभी-कभी आपको शादी के लिए नए सिरे से प्लान करने के लिए सिर्फ 48 घंटे का ही वक्त मिलता है.’

5 जनवरी की सुबह एशले ने राष्ट्रपति भवन और ताज मालाबार होटल को टैग करते हुए फिर ट्वीट किया- ‘हे @राष्ट्रपति भवन- क्या आप अपनी सुरक्षा टीम के साथ हमारी मदद कर सकते हैं जिससे कि हमें अपनी शादी @ताज_कोचीन से 48 घंटे में शिफ्ट नहीं करनी पड़े?’

अमेरिकी युवती ने किया राष्ट्रपति को ट्वीट

राष्ट्रपति भवन की तरफ से इस ट्वीट पर कोई सीधी प्रतिक्रिया तो नहीं मिली लेकिन 12 घंटे के अंदर ही एशले ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में एशले ने लिखा- ‘मैं @ताज_कोचीन और अधिकारियों का शुक्रिया करना चाहती हूं कि उन्होंने दिन भर काम किया. उम्मीद है कि माननीय @राष्ट्रपतिभवन के आशीर्वाद से हमारी शादी अब खूबसूरत हो सकती है.’

इस पर राष्ट्रपति भवन ने जवाब दिया- ‘हमें प्रसन्नता है कि मुद्दा सुलझ गया. राष्ट्रपति कोविंद इस मंगल अवसर पर आपको शुभकामनाएं देते हैं.’ ताज मालाबार की ओर से भी 7 जनवरी को ट्वीट किया गया जिसमें एश के धैर्य और राष्ट्रपति भवन की ओर से मिले सहयोग की प्रशंसा की गई.

7 जनवरी को ही एशले ने शादी की तस्वीर के साथ ट्वीट कर सभी का धन्यवाद किया. एशले ने ट्वीट में कहा- ‘क्या तेज घुमाव था!  मैं महामहिम @राष्ट्रपति भवन की उदारता और दयालुता से कृतज्ञ हूं. आपका बहुत बहुत आभार. मैंने बहुत कुछ सीखा…अतिथि देवो भव # एश वेड्स अभि.’

Exit mobile version