
अमेरिकी युवती एशले की ख्वाहिश भारत में ‘ड्रीम वेडिंग’ की थी. इसके लिए एशले ने आठ महीने की मशक्कत के बाद कोच्चि के ताज मालाबार होटल को अपनी शादी के लिए चुना. शादी 7 जनवरी को तय थी और इसके लिए तैयारियां की जा रही थीं कि 4 जनवरी को एशले को होटल से मिले संदेश से बड़ा झटका लगा.
होटल की ओर से एशले को सूचित किया गया कि उनकी शादी को होटल से शिफ्ट करना पड़ रहा है. असल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कोच्चि का दौरा करना था. इसका मतलब था कि होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जानी थी. अब इतने कम समय में एशले को नहीं सूझ रहा था कि क्या किया जाए.
अमेरिकी युवती ने किया था ट्वीट
इसी उधेड़बुन में एशले ने 4 जनवरी को अपनी परेशानी बताते हुए ट्वीट किया, ‘कभी-कभी आप आठ महीने से भारत के नामी होटल मे डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान बनाते हैं. भारत के राष्ट्रपति का अचानक उसी होटल में ठीक शादी वाले दिन ही दौरे का कार्यक्रम बनता है. कभी-कभी आपको शादी के लिए नए सिरे से प्लान करने के लिए सिर्फ 48 घंटे का ही वक्त मिलता है.’
5 जनवरी की सुबह एशले ने राष्ट्रपति भवन और ताज मालाबार होटल को टैग करते हुए फिर ट्वीट किया- ‘हे @राष्ट्रपति भवन- क्या आप अपनी सुरक्षा टीम के साथ हमारी मदद कर सकते हैं जिससे कि हमें अपनी शादी @ताज_कोचीन से 48 घंटे में शिफ्ट नहीं करनी पड़े?’
Hey @rashtrapatibhvn– anything you can do to help us with your security team so that we don’t have to move our wedding from the @Taj_Cochin in under 48 hours? https://t.co/0S5y9az9Hk
— Ashley Hall (@hall_ash) January 5, 2020
अमेरिकी युवती ने किया राष्ट्रपति को ट्वीट
राष्ट्रपति भवन की तरफ से इस ट्वीट पर कोई सीधी प्रतिक्रिया तो नहीं मिली लेकिन 12 घंटे के अंदर ही एशले ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में एशले ने लिखा- ‘मैं @ताज_कोचीन और अधिकारियों का शुक्रिया करना चाहती हूं कि उन्होंने दिन भर काम किया. उम्मीद है कि माननीय @राष्ट्रपतिभवन के आशीर्वाद से हमारी शादी अब खूबसूरत हो सकती है.’
I want to thank the @Taj_Cochin and State Officials for working on this with us throughout the day. Hoping we can have a beautiful wedding with the blessings of The Honorable @rashtrapatibhvn. https://t.co/i6lR4D9YDQ
— Ashley Hall (@hall_ash) January 5, 2020
इस पर राष्ट्रपति भवन ने जवाब दिया- ‘हमें प्रसन्नता है कि मुद्दा सुलझ गया. राष्ट्रपति कोविंद इस मंगल अवसर पर आपको शुभकामनाएं देते हैं.’ ताज मालाबार की ओर से भी 7 जनवरी को ट्वीट किया गया जिसमें एश के धैर्य और राष्ट्रपति भवन की ओर से मिले सहयोग की प्रशंसा की गई.
What a whirlwind! I am simply blown away by the generosity and kindness of His Excellency @rashtrapatibhvn. The incredible staff at @Taj_Cochin has made our wedding absolutely unforgettable. Thank you to those following, I’ve learned so much. Atithi Devo Bhava🙏🏽 #AshWedsAbhi https://t.co/qPvPX6kKIU pic.twitter.com/aNIt4woSB6
— Ashley Hall (@hall_ash) January 7, 2020
7 जनवरी को ही एशले ने शादी की तस्वीर के साथ ट्वीट कर सभी का धन्यवाद किया. एशले ने ट्वीट में कहा- ‘क्या तेज घुमाव था! मैं महामहिम @राष्ट्रपति भवन की उदारता और दयालुता से कृतज्ञ हूं. आपका बहुत बहुत आभार. मैंने बहुत कुछ सीखा…अतिथि देवो भव # एश वेड्स अभि.’