
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया. इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं. बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है, वह इस बार अपने पूरे परिवार के साथ भारत आए हैं.
एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता 22 किमी. लंबा रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान साबरमती आश्रम में थोड़ी देर का पड़ाव होगा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ भारत आ रहे हैं, इस दौरान वह अहमदाबाद, दिल्ली और आगरा का दौरा करेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बड़े अपडेट: (Donald trump india visit live updates)
12.05 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हो गया. यहां एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता रोड शो करेंगे, रास्ते में इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नज़ारा दिखेगा.
12.00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर गले लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. इस दौरान मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi hugs US President Donald Trump as he receives him at Ahmedabad Airport. pic.twitter.com/rcrklU0Jz8
— ANI (@ANI) February 24, 2020
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives at Ahmedabad airport to receive US President Donald Trump. pic.twitter.com/xT5grCCVXh
— ANI (@ANI) February 24, 2020
11.52 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. इवांका का ये दूसरा भारत दौरा है.
Gujarat: US President Donald Trump's daughter, Ivanka Trump arrives in Ahmedabad. https://t.co/5Y7L48Xfts pic.twitter.com/v1QK8HCro3
— ANI (@ANI) February 24, 2020
11.45 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतर गए हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी मौजूद रहे. पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया.

11.38 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान अहमदाबाद पहुंच गया है. अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप बाहर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.

https://twitter.com/NamasteTrump_in/status/1231813827508834305
11.24 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो हिंदी में ट्वीट किया, उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है. पीएम ने लिखा है, ‘अतिथि देवो भव:’ यानी मेहमान देवता समान है.
अतिथि देवो भव: https://t.co/mpccRkEJCE
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2020
11.14 AM: बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली, सचिव जय शाह भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. बता दें कि मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर आज ये कार्यक्रम हो रहा है.
गुजरात: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। https://t.co/icXAuvYVXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2020
11.11 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में स्वागत पूरे गुजराती अंदाज में होगा. यहां साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्र प्रमुख के लिए हाई टी☕️की व्यवस्था की गई है. इस दौरान उन्हें ब्रोकली-कोर्न बटन समोसा, काजू कतली, एप्पल पाई, खामन, कैनन जूस, टेंडर कोकोनट वाटर शामिल हैं.

10.57 AM: अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप के आने का इंतजार है. नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए यहां पर फाइनल रिहर्सल जारी है.
#WATCH Gujarat: A group of dancers performing at Motera Stadium in Ahmedabad, ahead of the arrival of US President Donald Trump&First Lady Melania Trump. pic.twitter.com/b28Ts66IDF
— ANI (@ANI) February 24, 2020
10.27 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप भी यहां पहुंचेंगे. जब डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो पीएम मोदी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे.
10.20 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पूरे परिवार से पहले हिंदुस्तान आ रहे हैं. भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिन्दी में ट्वीट किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं. हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’
हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 24, 2020
09.33 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब से कुछ देर में अहमदाबाद पहुचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से रवाना हो गए हैं और अहमदाबाद पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे.