दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही CM केजरीवाल ने किया ये ट्वीट

चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजों का ऐलान होगा. तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ये चुनाव काम पर होगा.

बता दें कि 2015 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थीं. बीजेपी ने तीन सीटें जीती थीं और कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं गई थी.

वहीं, 2019 के लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी 70 विधानसभा सीटों पर ईवीएम का इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा कि 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा और उससे पहले चुनाव संपन्न कर नई विधानसभा का गठन करना होगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए ऐलान-

  • दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग, 11 फरवरी को  मतगणना
  • नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी, मंगलवार
  • दिल्ली चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जनवरी से लागू होगा
  • दिल्ली में आज से आचार संहिता लागू

तीनों मुख्य पार्टियों का मुद्दा-

AAP: सत्ताधारी दल इस बार अपने पांच साल के काम पर चुनाव जीतने का दावा कर रहा है. जिसमें मुफ्त बिजली-पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक को फ्रंट पर रखकर एक बार फिर सरकार बनाने का दावा ठोका जा रहा है.

BJP: 2019 में बीजेपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव जीतकर आई है, ऐसे में उसे उम्मीद है कि कुछ मोदी मैजिक काम आएगा. हाल ही में अनाधिकृत कॉलोनियों को मोदी सरकार ने पक्का किया है, जिसे बीजेपी भुनाना चाहेगी. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सातों लोकसभा सीटें जीती थीं.

कांग्रेस: कांग्रेस पार्टी ने 2015 में खाता भी नहीं खोला था, ऐसे में इस चुनाव में उसकी कोशिश कुछ सीटें जीतनी की तो होंगी. इसके अलावा पार्टी ने कुछ लोकलुभावन वादे भी किए हैं, जिसके जरिए वह दिल्ली में खाता खोलने की उम्मीद लगाए हुए है.

Leave a Reply