‘पबजी’ का कहर जारी, खेलते-खेलते चली गई बशीर की जान

ऑनलाइन वीडियो गेम पबजी ने देश में एक और जान ले ली है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अपने मोबाइल फोन पर ‘पबजी’ खेलते समय एक 19 साल के युवक की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब कानिपोरा इलाके के असीम बशीर गुरुवार को अपने दोस्त के घर श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके चानापोरा गए हुए थे. असीम के दोस्त का परिवार सुबह नाश्ते के लिए उसका इंतजार कर रहा था, लेकिन वह 25 और 26 जुलाई की रात के बीच गेम खेलते समय कथित तौर पर बेहोश हो गया. सूत्रों ने कहा, ‘उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

सावन का दूसरा शनिवार, इस उपाय से होगी अपार धन की प्राप्ति

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्य में इस तरह की यह पहली घटना है लेकिन देश में पबजी कई युवाओं और बच्चों की जान ले चुका है. PUBG यानी कि Player Unknowns Battle grounds ऑनलाइन गेम युवाओं के बीच जितना लोकप्रिय हुआ है उतना ही यह जानलेवा भी बन चुका है. बीते दिनों मध्य प्रदेश के नीमच में इस गेम ने एक युवक की जान ले ली थी. लगातार 6 घंटे से पबजी खेल रहे फुरकान कुरैशी नाम के लड़के की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. पबजी की वजह से मौत होने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है और इस गेम के चक्कर में दर्जनों लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

PM मोदी को चिट्ठी लिखने वाले अनुराग कश्यप को मिली जान से मारने की धमकी

बीते 26 मार्च को ही तेलंगाना में पबजी गेम की वजह से एक 20 साल के लड़के की मौत हो गई थी. वो लगातार 45 दिनों से पबजी खेल रहा था जो उसकी मौत की वजह साबित हुई. लगातार पबजी खेलते रहने की वजह से उसे गर्दन में दर्द शुरू हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इसी तरह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 18 साल का युवक पबजी खेलने के लिए अपने घरवालों से महंगा मोबाइल फोन खरीदकर देने की मांग कर रहा था. जब परिजनों ने फोन देने से मना कर दिया तो युवक ने गुस्से में आत्महत्या कर ली. मुंबई जैसा ही एक और मामला तेलंगाना में भी सामने आया था जब माता पिता ने अपने बेटे को पबजी खेलना छोड़कर परीक्षा की तैयारी करने को कहा तो इससे दुखी होकर छात्र ने मौत को गले लगा लिया.

कौन हैं बेल्लारी के रेड्डी बंधु जिन्होंने भाजपा का कर्नाटक कैंपेन फंड किया है?

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तो एक लड़के पर पबजी का ऐसा खुमार चढ़ा कि खेलने से मना किया तो मां बाप की ही हत्या कर दी. पबजी की ऐसी लत उसे युवक को लगी थी सारा कामधाम छोड़कर पूरे दिन उसी में लगा रहता था.ऑनलाइन गेम पबजी से मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखकर कई राज्यों ने सबक लेते हुए इस पर बैन लगा दिया. पंजाब, गुजरात समेत दूसरे राज्यों ने अभी इस गेम पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. पंजाब और गुजरात में भी पबजी की वजह से कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है.

पार्टी को मजबूत करने के लिए पूर्वी उत्तरप्रदेश का दौरा करेंगी प्रियंका

Leave a Reply