Cyber Crime : एक्ट्रेस दीप्ति नवल को धमकी भरा ई-मेल, मांगी गई फिरौती

दीप्ति नवल के अलावा दूसरे लोगों को भी इसी तरह के कुछ ईमेल्स मिल रहे हैं

साइबर क्राइम की घटनाओं से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. इस बार साइबर क्राइम की शिकार हुई हैं एक्ट्रेस दीप्ति नवल.

दिप्ति नवल को एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें एक शख्स ने उनसे चार लाख रुपए की मां की है. पैसे नहीं देने के एवज में उनकी ब्राउजर हिस्ट्री को पब्लिक करने की चेतावनी दी गई है. दीप्ति ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत भी दर्ज करा दी है.

इस मुद्दे पर बात करने के लिए जब दीप्ति से टाइम्स ऑफ इंडिया ने संपर्क किया तो उन्होंने इस पर ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया. दीप्ति का कहना था कि उन्हें ये मेल एक ट्रैश मेल है जिसे इग्नोर किया जास सकता है.

धमकी देने वाले ने ये पैसे उनसे बिटकॉइन के रूप में मांगा. जिससे ये साबित नहीं हो पाएगा कि ये पैसा किसके अकाउंट में जाएगा. बिटकॉइन को इंडिया में सरकार ने बैन कर रखा है लेकिन कुछ लोग अवैध तरीके से अब भी इसमें पैसा लगाते रहते हैं.

इसी तरह के मेल इन दिनों कई दूसरे यूजर्स को भी मिल रहे हैं. मीडिया में आई खबरों  के मुताबिक मुंबई साइबर क्राइम सेल के बलसिंह राजपूत ने बताया है कि उन्हें पिछले कुछ दिनों में दस से ज्यादा लोगों के कॉल आ चुके हैं जो इसी तरह की शिकायतें कर रहे हैं.

ये भारत में बैठे हैकर्स के अलावा विदेशी हैकर्स का भी काम हो सकता है. फिशिंग के जरिए ये लोग तरह तरह के साइबर क्राइम्स को अंजाम देते रहते हैं. कभी किसी से एटीएम कार्ड का पिन पूछा जाता है, तो किसी को इस तरह के भी ईमेल आते हैं कि आपके नाम पर विदेश में कोई व्यक्ति लाखों रुपए छोड़ कर गया है. आपको अगर ये पैसा चाहिए तो हमारे अकाउंट में कुछ हजार रुपए जमा करें.

आपको भी इस तरह के कुछ मेल, कॉल्स आएं तो चुप न बैठें साइबर क्राइम पुलिस से तत्काल इसकी शिकायत करें.

जिसमें फिरौती की मांग की जा रही है

Leave a Reply